जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नर्वल, कानपुर नगर
Menu
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर नगर मुख्यालय से पूरब दिशा में लगभग 30 किलोमीटर दूर तहसील नर्वल में स्थित है । यह स्थान झंडा गीत के रचयिता स्वर्गीय श्री श्याम लाल पार्षद की जन्मस्थली एवं कर्मस्थली भी रहा है । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गवर्नमेंट नॉर्मल स्कूल एवं राजकीय दीक्षा विद्यालय के नाम से भी जाना जाता था । इसमें वर्नाक्यूलर टीचर सर्टिफिकेट (V.T.C) जो आगे चलकर प्राइमरी टीचर सर्टिफिकेट (P. T.C) हो गया, कोर्स संचालित होते थे । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुरुप अध्यापक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु केन्द्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना तीन चरणों में की गयी । उक्त कार्यक्रम के दूसरे चरण में सन 1992 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नर्वल, कानपुर नगर की स्थापना की गयी, जिसमें सात विभागों के अंतर्गत कुल 48 पद सृजित हैं, इसके अंतर्गत प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पद सम्मिलित हैं | जनपद स्तरीय प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन हेतु डायट, सर्वोच्च संस्था है, जो SCERT, लखनऊ की नोडल इकाई के रूप में क्रियाशील है । प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता संवर्धन के जिस उद्देश्य से डायट की स्थापना हुई थी, यह संस्थान उस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रगतिशील है । वर्तमान में डायट द्वारा निम्न कार्यक्रम संचालित होते हैं |
1) सेवापूर्व प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण(D.El.Ed )
2) सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण
3) परिषदीय विद्यालयों का अनुश्रवण व अनुसमर्थन |
4) नवाचार मार्गदर्शन
5) क्रियात्मक शोध कार्य ।
6) महत्वपूर्ण शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार में योगदान ।
Our Mission
प्राथमिक पूर्व-सेवा शिक्षकों के प्रशिक्षण में नेतृत्व प्रदान करने के लिए एक मॉडल शैक्षिक संस्थान।
>> शिक्षकों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।
>>प्राथमिक विद्यालयों की कार्यप्रणाली में सुधार लाना ।
>> प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुधार के लिए क्षेत्र-आधारित अनुसंधान गतिविधियाँ शुरू करना ।
Circulars
Our Vision
डाइट कानपुर नगर का दृष्टिकोण खुद को जिले में उत्कृष्टता के संसाधन केंद्र में बदलना और शिक्षक प्रशिक्षण, विकास और विस्तार के माध्यम से स्कूलों को सहायता प्रदान करना है"।